घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार को आग लग गई।सूचना पर सीओ ददन प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड टीम अस्पताल मे पहुंच कर आग बुझाई।स्टोर रूम में दो स्टोर रूम हैं जिसमे एक छोटा व एक बड़ा।जिसमें से एक स्टोर रूम में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग शुरू हुई और फ्रिज ब्लास्ट होने से आग विकराल हो गया।बढ़ते बढ़ते दूसरे स्टोर रूम को अपनी चपेट में ले लिया।बताया जाता है कि शाम के वक्त स्टोर रूम से गलियारे से होते हुए धुंआ दिखाई पड़ने लगा।जिसे देखकर स्टाफ के लोग उधर बढ़े। थोड़ा आगे बढ़ने पर देखा गया तो छोटे वाले स्टोर रूम में आग की लपटें दिखाई पड़ने लगी।तत्काल इसकी जानकारी पूरे स्टाफ को हो गई और सभी लोग आग बुझाने में जुट गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि महकमे के लोगों की मदद से और फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाया।स्टोर रूम में रखा सामान कितना जल गया है, इसका आकलन लगाया जा रहा है।फ्रिज ब्लास्ट हो गया है, इसके अलावा रैक जल गया है।छोटे वाले स्टोर रूम में ज्यादा नुकसान हुआ है, बड़े वाले स्टोर रूम तक आग की लपटे पहुंची लेकिन उसमे कम नुकसान हुआ है।फिलहाल एक आकलन है कि लगभग लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदाजा लगाया जा रहा है।