सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश फायर सर्विस में फायरमैन के पद पर तैनात श्रवण कुमार के पुत्र आशीष मौर्या ने जेईई मेंस की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित शहर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।सभी ने आशीष के मेहनत की तारीफ करते हुए शुभकामनायें दी है।वही अन्य छात्र-छात्राओं को आशीष से प्रेरणा लेने की बात कही है।बताते है कि परीक्षा परिणाम में जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित घुवास कला निवासी आशीष ने गणित में 98.20, केमिस्ट्री में 95.68, फीजिक्स में 94.73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।परीक्षा परिणाम जारी होते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया।पिता श्रवण कुमार ने बताया कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर था।उसने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।उन्होंने बताया कि आशीष का हाईस्कूल की पढ़ाई दयावति मोदी एकेडमी रामनगर किला, वाराणसी से तो इंटर की पढ़ाई एसएन पब्लिक लोहंदी मिर्जापुर से करते हुए जेईई की तैयारी करने लगी।उसने अपनी लगन और प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल किया है।कहा कि आगे चलकर आशीष इंजिनियर बन देश की सेवा करना चाहता है।