नई दिल्ली. मोबाइल डेटा पहले की तुलना में भारत में सस्ता हो गया है. लेकिन, आजकल डेटा कंजप्शन भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में WiFi से दूर रहने पर अक्सर लोगों का 2GB डेली डेटा वाला पैक रखने के बाद भी उनका डेली डेटा जल्द ही खत्म हो जाता है और उन्हें एडिशनल डेटा पैक खरीदना पड़ जाता है. ऐसे में हम यहां आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिनसे आप एंड्रॉयड फोन में तुरंत डेटा को बचा सकेंगे.
दरअसल, एंड्रॉयड फोन्स में एक फीचर मिलता है, जिससे बैकग्राउंड ऐप्स को डेटा कंज्यूम करने के रोका जा सकता है. ये मोड ‘डेटा सेवर मोड’ है. डेटा सेवर मोड एक एंड्रॉयड फोन्स का एक इन-बिल्ट फीचर है जो WiFi से कनेक्ट न होने पर बैकग्राउंड में ऐप्स के डेटा यूज को लिमिट करते हैं. अगर डेटा सेवर ऑन हो ते बैकग्राउंड में रन करने वाले ऐप्स इंटरनेट से कनेक्ट नहीं पाएंगे. यानी इन्हें अपडेट्स नहीं मिलेंगे. न ही ये पुश अलर्ट्स भेज पाएंगे और ये आपका डेटा भी इस्तेमाल नहीं करेंगे.
ये मोड काफी बढ़िया है अगर आपने काफी मंथली डेटा यूज कर लिया है और ये बैटरी कम होने की स्थिति में भी काम आता है. क्योंकि, बैकग्राउंड में जब ऐप्स काफी कम अपडेट होते हैं तो ये कम पावर का इस्तेमाल भी करते हैं. इससे बैटरी लंबी भी चलती है. इस मोड को ऑन करने से ये भी होगा कि आप जिस ऐप को काफी एक्टिव तरीके से यूज कर रहे हैं वो भी इंटरनेट का कम इस्तेमाल करेगा. उदाहरण के तौर पर बात करें तो कुछ ऐप्स में इमेज तब तक लोड नहीं होंगे. जब तक आप उन पर टैप न कर दें.
एंड्रॉयड में ऐसे ऑन करें डेटा सेवर मोड:
- इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन के सेटिंग को ओपन करना है और Network & internet पर टैप करना है और फिर Data Saver पर जाना होगा.
- इसके बाद Use Data Saver पर टैप करें और इसे ऑन कर दें.
- अगर आप इसे ऑफ करना चाहें तो Use Data Saver को लेफ्ट स्विच कर दें.
अगर आप चाहें कि कुछ ऐप्स डेटा सेवर ऑन होने के बाद भी डेटा का इस्तेमाल करते रहें. तो फिर से डेटा सेवर मेन्यू पर जाएं और Unrestricted data पर टैप करें. इसके बाद आपको उन ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी जो डेटा इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं. इन्हें आप ऑन कर सकते हैं. क्योंकि, कुछ ऐप्स बिना डेटा के ठीक तरह से काम नहीं करते.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:52 IST