02
यह गुड़हल का फूल अनेक बीमारियों में बेहद लाभकारी और गुणकारी है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका के मुताबिक ये फूल कई बीमारियों में काम आती है. बता दें कि डॉ. प्रियंका को 7 सालों का अनुभव है. उनके पास आयुर्वेद में MD और पीएचडी इन मेडीसिन की डिग्री है. उन्होंने कहा, ‘ये फूल खून की कमी, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, सर्दी – जुकाम, महिलाओं की सौंदर्यता, अनिद्रा, बालों की समस्या, रूसी (डैंड्रफ), गंजेपन, यादाश्त, ल्यूकोरिया, मासिक धर्म, ताकत, मुंह के छाले, पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार, आंखों की जलन, उल्टी – दस्त, बवासीर, चर्म रोग और पाचनतंत्र जैसी तमाम बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने में कामयाब है’.