ऐप पर पढ़ें
UP Top News Today 23 April 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अमरोहा, बागपत और मेरठ के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हसनपुर, अमरोहा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे बड़ौत, बागपत और सायं 4.15 बजे पुरानी दिल्ली चुंगी, मेरठ से घंटाघर मेरठ तक रोड शो करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के प्रवास पर रहेंगे। रक्षामंत्री सुबह 10 बजे संग्राम सिंह, इंटर कॉलेज, दादरी, गौतमबुद्धनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन पर शोक जताने मंगलवार को रतूपुरा पहुंचेंगे। वह करीब 20 मिनट उनके आवास पर रुकेंगे।
वहीं मेरठ और अलीगढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी जनसभा होगी। अलीगढ़ में मायावती 45 मिनट सभा को संबोधित करेंगी। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मेरठ से हवाई मार्ग के जरिए पूर्व सीएम दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर जनसभा स्थल महेश्वरी इटंर कॉलेज में बनाए हैलीपेड पर उतरेंगी। यहां करीब 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करने के बाद दो बजकर 50 मिनट पर हवाई मार्ग से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगी। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव अलीगढ़ और बागपत में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.45 बजे अलीगढ़ के आईटीआई कालेज के मैदान पर लैंड करेंगे। इसके बाद वह नुमाइश मैदान स्थित कोहिनूर मंच पर सभा को संबोधित करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज