नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी बवाली बन गई. जब लोगों ने देखा तो उन्हें लगा कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. इसके बाद एक्टर के फैंस उन्हें बदसूरत कह उन्हें ट्रोल करने लगे. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें अलग-अलग अपने-अपने तरीके से सलाह देने लगे. अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बाद राजकुमार ने दावा किया है उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है.
इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए राजकुमार ने अपनी वायरल तस्वीरों को लेकर बातें की. उन्होंने हंसते हुए कहा -यह वास्तव में मज़ेदार था क्योंकि यह मैं नहीं हूं. मुझे लगता है कि किसी ने शरारत की है.
बता दें कि वायरल तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. लोग उनकी पूरानी तस्वीरों से उनके लुक को मैच कराने लगे और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करने लगे थे. हालांकि अब राजकुमार दावा किया है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे उनका लुक बदल जाए. उन्होंने ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी कोई सर्जिकल प्रक्रिया नहीं अपनाई है.उन्होंने लगभग आठ से नौ साल पहले फिलर्स लेने की बात स्वीकार की. यह निर्णय चेहरे के संतुलन को बढ़ाने के लिए उनके त्वचा विशेषज्ञ के परामर्श से लिया गया था.
काम की बात करें तो, राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘श्रीकांत’ है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर के बाद अब फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘श्रीकांत’ एक बायोपिक है जो बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की जिंदगी से के बारे में बताएगी. इस फिल्म में राजकुमार राव को श्रीकांत के रोल में देखने को मिलेगा. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
.
Tags: Entertainment news., Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 08:55 IST