ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का आज शहर में रोड शो होगा। इस दौरान उनके टीवी शो में साथ काम कर चुके कलाकार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे और अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे। टीवी सीरियल रामायण के ‘राम’ तो मेरठ के चुनावी मैदान में हैं। आज ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’ भी मेरठ आ रहे हैं। टीवी शो में सीता बनीं दीपिका और लक्ष्मण बने सुनील आज राम बने अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे। वैसे टीवी सीरियल रामायण की ‘सीता’ बनीं दीपिका चिखलिया भाजपा की पूर्व सांसद भी हैं। ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी अब भी अभिनेता हैं।
भाजपा के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विवेक रस्तोगी और एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के अनुसार सोमवार को दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी मेरठ आ रहे हैं। दोनों का दोपहर बाद करीब तीन बजे दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का रोड शो मां मनसा देवी मंदिर से प्रारंभ होगा। पहले मंशा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। वहां से कालिया गढ़ी, पीएनबी बैंक जागृति विहार, गढ़ रोड, सम्राट हैवेन्स के सामने से फूलबाग कॉलोनी, हंस चौराहा, स्पोर्ट्स मार्केट से होते हुए जानवरों का अस्पताल, इंदिरा चौक, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, भारत माता चौक (बेगमपुल) होते हुए आबूलेन स्थित भाजपा कार्यालय पर रोड शो का समापन होगा। लोगों को मेरठ में पहली बार टीवी सीरियल रामायण के ‘राम, लक्ष्मण और सीता’ एक साथ दिखेंगे।
अरुण गोविल के रोड शो को सांस्कृतिक धरोहर यात्रा का नाम दिया गया है। आज शाम 3.30 बजे से रोड शो शुरू होने का कार्यक्रम तय किया गया है। रामानंद सागर की रामायण धारावाहिक में राम, सीता एवं लक्ष्मण का जीवंत अभिनय करने वाले अभिनेता मेरठ- हापुड लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे।
नेताओं के पुराने वीडियो बने चुनावी हथियार, सोशल मीडिया के जरिए कर रहे एक-दूसरे पर वार
मेरठ में शत-प्रतिशत उपलब्धता रहेगी
प्रत्याशी चुने जाने के बाद अरुण गोविल ने कहा था कि सांसद बनने के बाद मेरठ में उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में शत-प्रतिशत उपलब्धता रहेगी, नोट कर लें। मेरठ के लिए कुछ करना है। यह सोचकर और तय करके ही आया हूं। मेरठ का विकास तो बहुत हुआ है, लेकिन अभी कुछ और भी करना है।