हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जो सस्ते दाम में बेहतरीन फोन की चाहत रखते हैं. कई ऐसे भी होते हैं जो फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं. इसलिए हम एक लैपटॉप की जानकारी लाए हैं जिसे 10,000 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है. अमेज़न पर कई फोन सस्ते दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और इसी बीच रियलमी नार्ज़ो 60x को भी काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि रियलमी नार्ज़ो 60x को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को 9,900 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा, 5000mAh बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
Realme narzo 60X 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में Mali-G57 MC2 GPU के साथ Mediatek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल का HD+ IPS LCD डिस्प्ले भी मिलता है. इसके स्क्रीन का रेजोलूशन 1200 × 2400 पिक्सल का है.
सस्ते दाम में मिलेगा दमदार 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर रियलमी के इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
इसके अलावा फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Ambient Light Sensor जैसे काम के सेंसर्स मौजूद हैं. पावर के लिए रियलमी Narzo 60x 5जी में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
.
Tags: Amazon, Realme, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 06:31 IST