ऐप पर पढ़ें
यूपी के अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र के ढक्का गांव में रविवार दोपहर मोबाइल पर वीडियो देख रहे कक्षा 11 के छात्र की अचानक मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव के दफीने की तैयारी की जा रही है। गांव ढक्का के दिलशाद कुरैशी का 16 वर्षीय बेटा अमन कुरैशी रविवार दोपहर करीब 3 बजे घर पर मौजूद पिता के मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। पिता दिलशाद कुरैशी व मां मुमताज कुछ दूरी पर बैठे थे। दिलशाद का कहना है कि अमन चारपाई पर बैठकर मोबाइल देख रहा था कि अचानक वह चारपाई पर पीछे की ओर गिर गया। मोबाइल हाथ से छूटकर दूर गिर गया। दौड़कर अमन के पास पहुंचे और हिलाने-ढुलाने का प्रयास किया तो उसके शरीर में किसी तरह की कोई हरकत नहीं थी।
मौके पर मची अफरातफरी के बीच गांव के निजी चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया। परिजन जिंदगी की आस में उसे शहर के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे तो वहां भी चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। आशंका जताई कि अमन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को घर ले आए। बिना कानूनी कार्रवाई शव के दफीने की तैयारी की जा रही है। मौके पर गांव के तमाम लोग जुटे हुए हैं। हर कोई छात्र की अचानक मौत पर हतप्रभ है। सैदनगली थानाध्यक्ष निशांत राठी ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
गांव के स्कूल में पढ़ रहा था अमन
हसनपुर। अमन गांव के चौधरी इकबाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ रहा था। रविवार को अवकाश होने की वजह से वह घर पर मौजूद था। पिकअप चलाकर परिवार की गुजर-बसर करने वाले पिता दिलशाद कुरैशी भी घर पर थे। बताया जाता है कि अमन ने पिता का मोबाइल मांगा और उस पर फनी वीडियो देखने लगा। इस दौरान अचानक उसकी मौत हो गई। अमन 6 भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां मुमताज का रोते-रोते बुरा हाल है।