पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बस स्टैंड पर एक कॉलेज की छात्रा पर चाकू से हमला हुआ है। आरोपी ने छात्रा पर चाकू से कई वार किए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आया एसपी का बयान
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया, ‘एक लड़के ने कॉलेज जा रही लड़की पर बेरहमी से हमला किया है और हत्या के इरादे से उस पर कई बार चाकू से हमला किया है। पुलिस को सूचना मिलते ही पीएस पालमपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक आरोपी को पकड़ लिया गया था और उसकी पिटाई कर दी गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने तुरंत पीड़िता को पालमपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई रेफर कर दिया गया, लड़की की हालत गंभीर है और स्थिर है।’
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 307, 326, 351 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी ने पीड़िता को 5-6 साल से जानने की बात कबूली। आरोपी ने कहा कि पीड़िता काफी समय से उससे संपर्क नहीं कर रही थी, वह हर संभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उससे बात करने की कोशिश कर रहा था और वह उससे शादी भी करना चाहता था लेकिन जब उसे कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह उससे बात करने गया। इसके बाद भी लड़की ने उससे बात नहीं की तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर