बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद पावर परियोजना में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अग्नि सुरक्षा सामान सप्ताह मनाया गया।अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान संयंत्र के कर्मचारी, श्रमिकों स्कूली, बच्चों को अग्नि से सुरक्षा के बचाव के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान अग्नि बुझाने के कई तरीकों की जानकारियां दी गई।अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल के बच्चों को चित्रकला एवं निबंध की प्रतियोगिता कराई गई।संयंत्र कर्मियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा के गुण सिखाए गए तथा शुरुआत में ही अग्निशमकों का प्रयोग कर अग्नि को कैसे बुझाए जाए इसका भी प्रदर्शन कर बताया गया।शनिवार को समापन समारोह मुख्य अग्नि केंद्र पर आयोजित किया गया जिसमें परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक पंकज मेदीरत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समापन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में देवदत्त सिंहा सीजीएम एफजीडी, प्रदीप कुमार उप समादेष्टा, संजय असाती जी एम ओ एंड एम, राजेश नारायण सिंहा जीएम मेंटेनेंस, संजय कुमार श्रीवास्तव जीएम ऑपरेशन एवं अन्य अधिकारी बल सदस्य मौजूद रहे।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक के के सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।समारोह में निरीक्षक अग्नि अवधेश कुमार के निर्देशन में अग्निशमन दस्ते ने अग्निशमन के हैरतअंगेज प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने कहा कि आग से हुए नुकसान का भरपाई होना संभव नहीं होता, आग जानलेवा है, इसका हम सुरक्षा से रोक लगा सकते हैं।समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ के कार्यों की प्रशंसा की।कहां कि दुर्घटनाओं एवं आग से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों को सभी को अपनाना चाहिए।