करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– इंटर मे सूर्यप्रताप ने 88.6, सुस्मित ने 86.4 अंक हासिल किया
– हाई स्कूल मे काजल यादव 92 प्रतिशत व निहारिका 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय मे बनी टॉप टेन
करमा। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा का परिणण 20 अप्रैल को घोषित कर दिया गया।परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक विद्यार्थियों की धुकधुकी बनी रही।परन्तु वर्ष 2024 के भी परीक्षा परिणाम मे हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया का दबदबा क़ायम रहा।इंटर मीडियट परीक्षा परिणाम मे हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के छात्र सूर्य प्रताप यादव ने 88.4% अंक के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान बरकरार रखा है, सुश्मित् मिश्र् ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।इसी तरह हाई स्कूल मे काजल यादव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे टॉप किया है।वही निहारिका मिश्रा ने 90.1% अंक हासिल किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र व समस्त शिक्षकों ने टॉप टेन छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उन्हे शुभ कामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी है।उक्त दोनो छात्र हाई स्कूल परीक्षा 2022 के जनपद के टॉप टेन मे शामिल रहे।