ऐप पर पढ़ें
UP Weather: यूपी में तेज गर्म हवाओं ने पारा बढ़ा दिया है। जिससे लोग बेहाल हो गए हैं। कानपुर के एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.4 और सीएसए के मौसम विज्ञान केंद्र पर इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में तापमान में वृद्धि की संभावना है। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं।
दिन के तापमान में ही नहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर न्यूनतम पारा 27.6 और सीएसए में 24.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को हवा की औसत गति 11.2 किमी प्रति घंटा रही। वहीं, सुबह और रात में यह गति 25-30 किमी प्रति घंटा रही। पश्चिमी यूपी में मौसम अभी भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां बारिश, ओलावृष्टि और गरज-चमक के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभों के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण ऐसा होने की संभावना है। इसका असर शनिवार तक कानपुर समेत आसपास के जिलों पर भी पड़ सकता है।
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक मौसम उथल-पुथल वाला बना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है। यहां शनिवार को कानपुर और आसपास हल्की बारिश की उम्मीद है। अभी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। नमी खत्म होने और हवाएं गर्म होने के बाद ही लगातार वृद्धि होगी।
भयंकर गर्मी झेल रहे आगरावासी
आगरा गर्मी के मामले में सभी रिकार्ड तोड़ रही है। गुरुवार को फिर से ताजनगरी दूसरे सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में शामिल हो गई। यहां तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। हालांकि प्रयागराज पहले नंबर पर है। तीसरे नंबर पर मथुरा गर्म शहरों की सूची में शामिल है।