ऐप पर पढ़ें
JAC 10th Board Result 2024: जो छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, उनके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। मार्कशीट थोड़ी देर में आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर देख सकते हैं।
पहले ही बता दिया गया था, झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
जेएसी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की गई थी। जेएसी 10वीं की परीक्षा राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट (सुबह 9.45 बजे से 1.05 बजे तक) में किया गया थ।
JAC 10th Board Result 2024 Live: इन चार स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा।
स्टेप – होम पेज पर “Class 10 (Matric) annual examination 2024” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करते हुए सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।
मार्कशीट में गलती होने पर करना होगा ये काम
यदि ऑनलाइन मार्कशीट में नाम, रोल नंबर और अन्य डिटेल्स सही ढंग से प्रिंट नहीं हुए हैं तो मार्कशीट की हार्ड कॉपी की प्रतीक्षा करें। यदि हार्ड कॉपी में भी गलती दिखाई दे रही है, तो तो इसकी सूचना अपने स्कूल प्रिंसिपल को दें और सुधार के लिए बोर्ड से संपर्क करें।