दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
दुद्धी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनोरा गांव स्थित पनिका बस्ती में एक स्कॉर्पियो ड्राइवर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है।युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने युवक को 80% जलने की बात बताई तथा उक्त की प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, इससे पहले डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।इसके बाद पुलिस वहा पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।घटना के बारे में बताया गया कि विजय पूरी उम्र करीब 35 पुत्र लक्ष्मन पूरी बैढ़न मध्य प्रदेश का रहने वाला है जो पेशे से ड्राइवर है और स्कॉर्पियो चलाया करता है।विजय धनोरा गांव के निवासी वीरेंद्र उर्फ बबन के यहां काफी समय से रह रहा था।बुधवार की रात्रि करीब 11:30 बजे वह घर में जलते हुए हालात में बाहर चिल्लाते हुए निकला जिससे आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाये तथा बबन की पत्नी तथा गांव के एक लोग विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायल अवस्था में लेकर आए और इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाजके दौरान विजय को 80% जला हुआ बताया और उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा।इस घटना की डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी।विजय का जले हुए हालात में एक वीडियो सामने आ रहा है।विजय अस्पताल के फर्श पर लोटते हुए इस वीडियो में बताया कि कन्हैया, बब्बन को पैसा दिया था जिसके मांगने पर उन लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।