बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। मां आदिशक्ति दूधइया मंदिर प्रांगण में बीते नव दिन से चल रहे संगीतमय राम कथा का समापन बुधवार को सकुशल संपन्न हो गया। उसके उपलक्षय में गुरुवार को मां दूधइया देवी प्रांगण में आयोजको द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने बढ़ चढ़ तन, मन, धन से सहयोग किया।आचार्य अनूप शुक्ला द्वारा मां दुधईया देवी भव्य सिंगार आरती की गई।आचार्य अनूप शुक्ल ने बताया की मां दुधईया के शरण में जो भी भक्त श्रद्धा भाव से मां के शरण में शीश नवाकर जो भी मन्नत मांगता है तो निश्चित ही उसके मन की मुराद पूरी करती हैं।जिसका जीता जगता प्रमाण है कि मां के दरबार में नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के भक्तो की भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ती है।मां आदि शक्ति को भंडारे का भोग लगाया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे क्षेत्र के हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।विशाल भंडारे के कार्यक्रम को सफल बनाने में उपेंद्र सिंह, श्रीराम यादव, संतोष गुप्ता, सुनील तिवारी, संदीप उपाध्याय समेत तमाम श्रद्धालु भक्त लगे रहे।