शुभम मरमट / उज्जैन. हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा होती है. वहां हमेशा सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास रहता है.इसके साथ ही भगवान विष्णु की भी अपार कृपा बरसती है. तुलसी के पत्ते धर्म के लिहाज से काफी पावन होता है.
भगवान को लगने वाला भोग तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है. तुलसी जहां घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. तुलसी को अगर भूल से भी घर कि कुछ जगहों पर रखते हैं. शुभ फल नहीं अशुभ फल मिलना प्राप्त हो जाते हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन के ज्योतिष आचार्य पंडित रवि शुक्ला से कि घर में कहां तुलसी रखना अशुभ माना गया है.
इन पांच जगहों पर तुलसी भूल से भी न लगाएं
– तुलसी का पौधा बहुत से देवताओं को प्रिय है. लेकिन भगवान शिव और गणेश जी की तस्वीर के सामने तुलसी का पौधा भूल से भी नहीं लगाना चाहिए. अगर आप यह पौधा लगाते हैं. तो ऐसा करने से देवता नाराज हो सकते हैं.
– तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है, इसलिए तुलसी के पौधे को जमीन पर नहीं रखा जाता है. ऐसा करना अशुभ माना जाता है, इसलिए गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– तुलसी का पौधा शुभ फल की प्रप्ति कराता है, लेकिन आपके भी घर में तुलसी है तो घर में ऐसे कोने में भूलकर भी तुलसी का पौधा न लगाएं, जहां रोशनी नहीं जाती है. ऐसा करने से आर्थिक हानि हो सकती है.
– घर में साज सज्जा के लिए भी आजकल लोग तुलसी लगा देते है लेकिन तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है. अगर आपके घर में बेसमेंट है, तो ये भूल कभी न करें. बेसमेंट में तुलसी का पौधा रखना अशुभ माना जाता है.
– वास्तु के अनुसार कई ऐसे नियम हैं, जिनको करने से खुशहाली आती है. ऐसा माना जाता है कि छत पर तुलसी का पौधा लगाने पर घर से सकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, इसलिए भूल से भी तुलसी का पौधा छत पर नहीं लगाना चाहिए.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 15:58 IST