चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। नवरात्रि के आखिरी दिन वुधवार को नगर सहित आसपास के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची जहां लोग बाग विधि विधान से देवी पूजन किये वहीं जो भक्त अपने अपने घरों में कलश स्थापना कर नौ दिन तक मां की आराधना किये थे वुधवार नवमी के दीन हवन पूजन कर मंगल की कामना किये।नगर के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वप्रथम मां काली का भव्य श्रृंगार किया गया, तत्पश्चात हवन पूजन कर जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा द्वारा नौ कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया, तदोपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां नगर सहित आसपास के इलाकों से आए हजारों की संख्या में देवी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।तपतपाती धूप को दरकिनार कर माता रानी के निराले भक्तों की भक्ति चरम पर रही।सुबह 10.30 बजे से भंडारा शुरू हुआ जो सायं चार बजे तक चलता रहा।इसी तरह रेलवे दुर्गा पूजा काली पूजा समिति की सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।