बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय बेड़िया हनुमान मंदिर में बुधवार को रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मथुरा वृंदावन से पधारे कथा वाचक रामचंद दास, बेड़ियां हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास, आचार्य अनूप शुक्ला के सानिध्य में प्रभु श्री राम का मध्यान्ह बारह बजे हुआ।भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी एवं नवमी तिथि मधुमास पुनीता शुक्ल पक्ष अभिजीत हरिप्रिता, मध्यदिवस अति शीत न घाम, पावन काल लोक विश्रामा के साथ भजन कीर्तन सोहर गीत गाया गया।खुशियों में उपस्थित भक्तो ने बधाई में रंग अबीर रुपया, पैसा, टाफी लुटाए।प्रकट होने के पश्चात भगवान के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए।घंटा घड़ियाल, जय श्री राम नारो की गूंज से इलाके का माहौल भक्ति मय हो गया।भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी भजन स्तुति की गई।इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया इस दौरान भजन कीर्तन मंदिर परिसर में चलता रहा।भगवान श्री राम की जयकारे से इलाका भक्ति में हो गया।