ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा और अंतिम परिणाम का श्रेणीवार कटऑफ अंक मंगलवार को जारी कर दिया। सबसे रोचक बात है कि 14 मई 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में एक्जिक्यूटिव ग्रुप में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ अनारक्षित वर्ग से अधिक था। पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में 125 अंक तक पाने वाले अनारक्षित वर्ग को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। वहीं ओबीसी वर्ग में 128 और ईडब्ल्यूएस में 129 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था। 124 अंक तक पाने वाली महिलाओं जबकि 112 अंक तक पाने वाले अनुसचित जाति के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया गया। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उप निबंधक, विधिक अधिकारी और विधि अधिकारी दिव्यांगजन (विशिष्ट अर्हता) के पदों के लिए अनारक्षित 121, ईडब्ल्यूएस 123, ओबीसी 113, अनुसूचित जाति 90, अनुसूचित जनजाति 78, एक्स आर्मी 81 व महिला अभ्यर्थियों को 112 अंक तक मिलने पर मुख्य परीक्षा में इंट्री दी गई। गौरतलब है कि 253 पदों के लिए आयोजित पीसीएस प्री 2023 के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,45,022 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 4047 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। 23 जनवरी को घोषित अंतिम परिणाम में 251 अभ्यर्थी सफल हुए थे। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण प्राविधिक सहायक (भूतत्व) के दो (ओबीसी व एससी के एक-एक) पद खाली रह गए थे।
अंतिम चयन परिणाम का कटऑफ:
एसडीएम, कुल पद: 41
अनारक्षित: 887-857
एससी: 858-829
ओबीसी: 856-840
ईडब्ल्यूएस: 857-847
दिव्यांग (एचएस): 686-686
एक्स आर्मी: 884-843
डिप्टी एसपी, कुल पद: 42
अनारक्षित: 855-841
एससी: 826-810
ओबीसी: 838-828
ईडब्ल्यूएस: 840-830
एक्स आर्मी: 809-805
उपनिबंधक, कुल पद: 20
अनारक्षित: 874-821
एससी: 780-735
एसटी: 642
ओबीसी: 874-780
ईडब्ल्यूएस: 811
एक्स आर्मी: 784