डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि मंगलवार को बाड़ी स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो शक्ति पीठ धाम में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए।सुबह साढ़े पांच बजे से ही दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई।मंदिर के सीढ़ी पर भक्त हाथ में प्रसाद, नारियल, चुनरी, माला, फूल लेकर माता के दर्शन के लिए खड़े हो गए।इसके बाद विद्वान पंडित मंदिर के मंहत पुजारी श्रीकांत तिवारी, मिथिलेश पांडेय समेत सभी आचार्यों ने विधि-विधान पूर्वक गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ सभी देवी देवताओं की आरती उतारी।मंगला आरती के उपरांत जैसे ही मंदिर का कपाट खुला वैसे ही मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा पूरा माहौल भक्तिमय हो हो गया।दिनभर मंदिर में दूरदराज व आसपास से आने वाले दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।अष्टमी पर देवी भक्तों ने कन्या भोज भी कराया, कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद खिलाया गया।