कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोन में मतदाता जागरूकता अभियान, स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोन व विशिष्ठ अतिथि लक्ष्मण पर्वत एसएचओ कोन का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश मिश्रा द्वारा किया गया।प्रातः 8:30 बजे स्कूल चलो अभियान रैली/मतदाता जागरूकता अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।परिषदीय विद्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज कोन के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन व स्कूल चलो अभियान स्लोगन, संचारी रोग अभियान स्लोगन के साथ कोन बाजार के मुख्य मार्ग और कस्बे में भ्रमण कर रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से विकास खंड कोन के परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन की अपील विभिन्न नारो के साथ की गई।रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्य भी किया गया।मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील रैली के माध्यम से की गई।रैली के समापन सत्र में मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कोन के प्रधानाचार्य द्वारा मतदाता शपथ छात्र/छात्राओं व शिक्षकों को दिलाया गया, तदोपरांत सत्र 2024-25 में दिनांक 15/04/24 तक विकास खंड कोन में सर्वाधिक नामांकन करने वाले शिक्षको को सम्मानित किया गया। विकास खंड कोन के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपरी के प्रधानाध्यापक ऋषि नारायण यादव एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोन के शिक्षक भागवत पटेल को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल संचालन में विकासखंड कोन के सभी एआरपी, सभी संकुल शिक्षक व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों, एआरपी, शिक्षक संकुल, शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी कोन द्वाराअभिभावको से अपील की गई की अपने पाल्यो का नामांकन नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में कराए और विभाग द्वारा प्रदान की जा रही डीबीटी योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्याह्न भोजन योजना का लाभ उठाए।शत प्रतिशत मतदान हेतु बच्चो के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य रैली के माध्यम से किया गया।