बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
– सरकार के नियमों की धज्जियां उडा रहे विभाग के लोग
बभनी। विकास खण्ड बभनी के नक्सल प्रभावित व सुदुर गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था की परेशानी आज भी झेलनी पड़ रही है।विकास खण्ड के मचबन्धवा गांव में दो माह से ट्रांसफार्मर खराब है और विभाग है की सुध नहीं ले रहा है जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।विकास खण्ड बभनी के मचबन्धवा गांव में दो माह से ग्रामीण अन्धेरे में रात गुजारने को विवश हैं।ग्रामीण रामेश्वर, काली चरन, भागीरथी, प्रेमलाल, श्रीनारायण, हरिचरन, अम्बे लाल, दौलत, हरिलाल, हरिप्रसाद, रामकेश्वर, जगजीवन, चन्द्रश्वेर, रामनरेश, राम कुमार, रूप सांय, देववंश, रामकिसुन, बबलू, रामशकल, विनोद, उज्जवल, कौलेश्वर, दशरथ, रामनारायण, बाबूलाल, जगत राम ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है टोल फ्री नम्बर पर शिकायत के बाद भी विभाग ट्रान्सफार्मर नहीं बदल रहा है, जबकि सरकार का फरमान है कि बहत्तर घण्टे में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए।बावजूद इसके विभाग सुध नहीं ले रहा है।मजबूर ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।ग्रामीण ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।