दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
दुद्धी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे एक कोयला लदी हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई।उसी दौरान बाइक से जा रहे दो लोग बुरी तरह चपेट में आकर घायल हो गए।यह देख वहां मौजूद लोग दौड़े और घायलों को वहां से निकाला तथा तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज हेतु भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने उक्त घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।घटना के बाबत बताया गया कि रेणुकूट की ओर से कोयला लदी हाईवा आ रही थी की मझौली झारो मोड़ के पास हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।इसी दौरान बाइक से झारो के ओर जा रहे दो लोग उक्त हाईवा की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायलों को वहां से निकला और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।जानकारी के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से दुद्धी सीएचसी भेजा।घायलों की पहचान गांव के ही अनिल पनिका उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र नानक पनिका, दयाशंकर उम्र करीब 52 वर्ष पुत्र सुभाई निवासी मझौली के रूप में की गई।ग्रामीणों ने हाईवा चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।