ऐप पर पढ़ें
UP Board Class 10, 12 Result 2024 Live Updates: 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। पहली लेटेस्ट अपडेट यूपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में है कि आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट ना ही कल जारी होगा। दरअसल अभी यूपी बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में पांस से आठ दिन लग सकते हैं। हो सकता है कि यूपी बोर्ड 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर कर दे या फिर 22-23 में या फिर 24 अप्रैल में घोषित करे। लेकिन किसी भी हालत में 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा। दूसरी अपडेट के अनुसार बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ज 15 अप्रैल यानी आज हलफनामा जारी करेगा, इसके बाद ही रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित हो पाएगी।
UP Board Result 2024: आज 15 अप्रैल को जारी नहीं होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे UP Board 10वीं, 12वीं रिजल्ट :
1- रिजल्ट जारी होने के बाUP Board की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 10 Annual Exam 2024 Result अथवा Class 12 Annual Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- छात्र अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें।
4- अब सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा। भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट कराकर रख लें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वास करना चाहिए। किसी भी अफवाह से बचें। दरअसल छात्रों के बीच अफवाह फैल रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 15 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को नहीं जारी किया जाएगा।