घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कस्बे के मुक्खा मोड़ बस स्टैंड से पुलिस ने रविवार को एक मामले में वांछित चल रहे पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बीते बृहस्पतिवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव मे दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे।मारपीट की इस घटना मे एक पक्ष की चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया था।फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी थी।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले मे पांच वांछित चल रहे आरोपित गिरफ्तार किए गए, जिसमे अंचला, रोहित, श्रीकांत, यशवंत तथा अर्चना हैं।पुलिस ने आरोपित इन सभी को धारा 34, 147, 308, 323, 504, 506, 427 के तहत चालान किया।शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसएचओ कमलेश पाल, उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय पांडेय, हेड कांस्टेबल अभिषेक, रामेश्वर तथा महिला कांस्टेबल पूनम कुमारी रहे।मामले से जुड़े आठ आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।बता दें कि खुटहां गांव मे बीते गुरुवार की शाम पट्टीदारों में विवाद हो गया था।बताया गया कि एक पक्ष का ट्रैक्टर दूसरे पक्ष के भिंडी के खेत में चला गया था।मना करने पर दोनो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था।एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की।सभी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां से तीन को ज्यादा चोट लगने पर रेफर कर दिया गया था।