बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– तीन दिनों के अन्दर समस्याओं के निस्तारण का मिला आश्वासन
बभनी। पिंपरी डिविजन के संविदा कर्मचारियों ने विभागीय उपेक्षा और ठेकेदार की मनमानियों को लेकर विभाग को घेरा और शनिवार को कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए।संविदा कर्मियों ने विभाग को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।जिसमें अधिकारियों की मनमानी का आरोप भी लगाया था।शनिवार की शाम कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के संगठन के लोगों के बात चीत में अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता ने संविदा कर्मियों की समस्याओं का तीन दिन के अन्दर निस्तारित करने का आश्वासन दिया।कर्मियों ने विभाग पर मनमानी, मानदेय, कटौती, अनस्किल्ड और स्किल्ड दोनों कर्मचारियों को एक मानदेय देने का आरोप भी लगाया था।साथ ही ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को बगैर संसाधन पर काम करने का भी मामला सामने आया था।कर्मचारियों के हड़ताल से विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई थी, हालांकि सब स्टेशनों को संचालित करने के लिए अन्य कर्मचारी को लगाया गया था।देर शाम तक चली वार्ता के अनुसार समस्याओं के निस्तारण पर सहमति बन गई है।अध्य कृष्ण कुमार ने बताया कि अधिकरियों ने तीन दिन का समय लिया है, तय समय में निस्तारित नहीं हुआ तो पुनः आन्दोलन होगा।