नई दिल्ली. न्यूयॉर्क के ओक हिल कंट्री क्लब में गोल्फ की 105वीं पीजीए चैंपियनशिप खेली जा रही है. 2013 के बाद ये प्रीमियर गोल्फ टूर्नामेंट ओक हिल में खेला जा रहा है. भारतीय फैंस भी फैनकोड के जरिए इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे दिग्गज गोल्फर्स के खेल का मजा ले सकते हैं. भारत में फैनकोड पीजीए चैंपियनशिप की एक्सक्लूसिव लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. चैंपियनशिप 18 मई से 21 मई तक खेली जाएगी. भारतीय समय के मुताबिक, इवेंट का ब्रॉडकास्ट रोज रात 10.30 बजे से होगा.
पीजीए चैंपियनशिप में दुनिया के दिग्गज गोल्फर्स हिस्सा ले रहे हैं. इसमें फिल मिकलसन, जस्टिन थॉमस, डस्टिन जॉनसन जैसे गोल्फर शामिल हैं. गोल्फ के फैंस फैनकोड के मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड, आईओएस), एंड्रॉइड टीवी पर उपलब्ध टीवी ऐप, अमेज़ॅन फायर टीवी स्टिक, जियो एसटीबी, सैमसंग टीवी और www.fancode.com पर लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं.
पीजीए चैंपियनशिप 2023 के पहले दिन के खेल के बाद ब्रायसन डीचम्बो लीडरबोर्ड पर पहले स्थान पर हैं. वहीं, साथी डस्टिन जॉनसन के साथ तीन अन्य खिलाड़ी एक शॉट पीछे हैं. खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था.
.
Tags: Golf, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 08:59 IST