घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव में बृहस्पतिवार को खेत में ट्रैक्टर घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और लाठी डंडे चले।मारपीट में एक पक्ष से 4 महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से तीन को गंभीर छोटे आने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार खुटहां गांव में बृहस्पतिवार अपराह्न पट्टीदारों में विवाद हो गया। बताया गया कि एक पक्ष का ट्रैक्टर दूसरे पक्ष के भिंडी के खेत में चला गया।एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की गई।इस मारपीट में एक ही पक्ष से खुटहा गांव निवासी कविता 21 पत्नी विमलेश, आरती 28 पत्नी कमलेश, दुलारी पत्नी 50 सीताराम, पूजा 20 पत्नी अमरेश, सीताराम 55 पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम, अरविंद 16 पुत्र राजेश कमलेश 28 पुत्र सीताराम।घायलों में सीताराम, और कविता कमलेश को गंभीर छोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और घोरावल कस्बा चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को लाकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि अमरेश की तहरीर पर विपक्ष के 14 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।सभी आरोपित फरार हैं।पुलिस दबिश दे रही है, तलाश मे जुटी है।