ऐप पर पढ़ें
AP Inter Results 2024: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन ( बीआईई ) आंध्र प्रदेश कल सुबह 11 बजे इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट (BIEAP IPE 1st, 2nd year result) जारी करेगा। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स resultsbie.ap.gov.in, examsresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in, bie.ap.gov.in और results.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। एपी इंटर फर्स्ट ईयर एग्जाम 1 मार्च से 19 मार्च तक और सेकेंड ईयर एग्जाम 2 मार्च से 20 मार्च तक हुए थे। करीब 10 लाख स्टूडेंट्स को इन नतीजों का इंतजार है।
इन वेबसाइट्स पर आएगा रिजल्ट
examsresults.ap.nic.in
results.bie.ap.gov.in
results.apcfss.in
bie.ap.gov.in
results.gov.in.
AP Inter 1st, 2nd Year Results : एपी इंटर प्रथम, द्वितीय वर्ष के परिणाम यूं चेक करें
– बीआईईएपी की आधिकारिक साइट results.bie.ap.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध AP Intermediate 1st, 2nd Year Results 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष का परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
– रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एपी इंटर रिजल्ट मार्कशीट पर क्या क्या दिखेगा
– छात्र का नाम
– इंटर हॉल टिकट नंबर
– कुल मार्क्स
– विषयवार ग्रेड
– परिणाम की स्थिति