परमजीत कुमार/देवघर. चैत्र नवरात्रि में एक और अद्भुत ग्रहीय संयोग बनने जा रहा है. ग्रहों के राजा सूर्य और गुरु बृहस्पति की युति होने जा रही है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को सबसे शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है. वर्तमान में गुरु मेष राशि में विराजमान हैं. मेष में ही सूर्य भी आने वाले हैं. खास बात ये कि मेष की सूर्य की उच्च राशि है. यहां सूर्य उच्च का प्रभाव देते हैं.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि सूर्य 13 अप्रैल की रात को ही अपनी उच्च राशि मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. एक महीने तक सूर्य मेष राशि में ही रहेंगे. मेष राशि में गुरु पहले से ही विराजमान हैं, यानी यहां गुरु और सूर्य की युति होगी.
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि जब भी सूर्य और गुरु की युति होती है तो उसे नवम पंचम राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग के बराबर माना जाता है. यह एक प्रभावशाली ग्रहीय युति है. इस प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन खासकर तीन राशियों के लिए अति शुभ है. उनके तो भाग्य बदल जाएंगे.
इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
मेषः सूर्य और गुरु की युति मेष राशि में ही होने जा रही है, जिसके कारण इस राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा. लंबे समय से जो भी परेशानियां चलती आ रही हैं, वह समाप्त होंगी. छोटी-छोटी बीमारी से मुक्ति मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग बन रहा है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. आर्थिक स्थिति की बात करें तो कर्ज खत्म होने वाला है और बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है.
कर्कः सूर्य और गुरु की युति कर्क राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. पैतृक संपत्ति में लाभ मिलने वाला है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतने वाला है. जब तक सूर्य और गुरु की युति रहेगी, तब तक आप निरोग रहने वाले हैं. करियर-कारोबार में भी वृद्धि होने वाली है. व्यापार में अगर धन निवेश कर व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आर्थिक लाभ होगा. बाजार में अटका धन प्राप्त होगा.
तुलाः इस राशि जातकों के ऊपर भी सूर्य-गुरु की युति सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाली है. आय के नए-नए स्रोत खुलने वाले हैं. खर्च कम और बचत ज्यादा होगी, जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. पिता के सहयोग से कोई रुका कार्य पूर्ण होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला पक्ष में रहने वाला है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आर्थिक लाभ होने वाला है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. समाज में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है.
.
Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Deoghar news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 19:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.