ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण की प्रक्रिया में उजड़ रहे सैकड़ो लोग अपनी विकट समस्या को लेकर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री इं पंकज गौतम के घर गुरुवार को अपने बाल बच्चों समेत पहुंच गये।इस दौरान इं श्री गौतम द्वारा सूझबूझ के साथ बिगड़ती स्थिति को सम्भालते हुए तथा आचार संहिता में शांति माहौल बनाते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सक्षम अधिकारियों से बात करके एवं जिलाधिकारी द्वारा जनमानस को चिन्हित कर पुनर्वास कराने हेतु विचार करने की बात कही गयी।साथ ही तब तक स्थिति यथावत ही बनवाये रखने की मांग भी की गयी ताकि गरीब जनता को राहत मिल सके ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा गरीब जनता को पुनर्वास कराने का आश्वासन भी प्राप्त हुआ तब तक किसी को भी परेशान न करने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया।आवास की मांग में मुख्य रूप से तापीय परियोजना में कार्यरत कर्मी एवं सफाईकर्मी शामिल रहे।इस अवसर पर अरविंद माली, मोहन कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, पप्पू राम, अनिल कुमार, विशाल, विमला देवी, शिवरात्रि देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।