डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला इकाई द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने पर सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी 2023 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज महल होटल में बीते 19 मार्च को सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार का आयोजन किया गया।जिसमें देश भर के समाजिक उत्थान के विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले 68 कार्पोरेट इंडस्ट्रीज ने प्रतिभाग किया।इस दौरान 35 कार्पोरेट इंडस्ट्रीज को विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत का गया।अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने सीएसआर प्रमुख रमेश चन्द्र पांडेय को पुरस्कृत किया।बताया गया कि सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्डस उन व्यवसायियों को देते हैं जो अपने देश व देश वासियो के हितो से जुड़े गतिविधियों में अधिक टिकाऊ और समावेशी होते हैं।अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड डाला के संयत्र प्रमुख संदीप हिवारेकर ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट, डाला को पहली बार सीएसआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है,जो गौरव की बात है।मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ने कहा कि यह हमारे ईकाई के लिए बडे ही गर्व कि बात है।अल्ट्राटेक द्वारा ग्राम पंचायत कोटा के बसुधा, कोल बस्ती तथा ग्राम पंचायत बिल्ली मार्कुण्डी के बाडी गांव में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पानी कि टंकी का स्थापना, जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना काल के दौरान 45 लिटर प्रति मिनट के क्षमता वाली आक्सीजन जनरेटर प्लांट कि स्थापना, कोटा ग्राम के परासपानी गांव में तालाब का गहरीकरण एंव सौंदर्यीकरण, जिला कारागृह सोनभद्र में बच्चों के लिए शिशुगृह का सौंदर्यीकरण तथा खेलने के लिए झुला, वाटर कूलर, महिला कैदियों के लिए सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन इत्यादि लगवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।