बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। चैत नवरात्रि के पावन महापर्व पर बीजपुर बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में अग्रसेन मां जागरण भक्ति मंडल ग्रुप ओबरा के द्वारा देवी जागरण का भव्य कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक अशोक अग्रवाल सपत्नीक आदि शक्ति मां दुर्गा का आरती पूजन कर किया।शुरुआत सुदर्शन मित्तल एवं भानु प्रताप सिंह के गणेश वंदना चलो बुलावा आया है, जय गणेश जय गणेश देवा की प्रस्तुति से हुई।सुमधुर स्वर के भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर भाव विभोर भक्त लय ताल की धुन पर झूमने के लिए विवश हो गए।
इसके पश्चात विनीत द्विवेदी द्वारा आए नवरात्रि माता के, नेहा ने सच्चा है मां का दरबार भक्ति गीतों की प्रस्तुति से शमा बाधो रखा।देर रात्रि चले देवी जागरण के कार्यक्रम में भक्ति गीतों भजन की प्रस्तुति पर भक्ति रस में सराबोर भक्त गोता लगाते रहे।गुरुवार की सुबह मां तारा रानी के मार्मिक कहानी को सुन कर आदि शक्ति की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन बीजपुर बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक अग्रवाल के द्वारा किया गया।भंडारे में बाजार के भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।कलाकारों के भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर वाद्य यंत्रों की संगत नागेंद्र जी आर्गन, संतोष सेठ पैड, अनुराग तबला, लाल बहादुर ढोलक पर दे रहे थे।वही इस कार्यक्रम के बीच में अमित गुप्ता द्वारा एक मनोहारी भगवान श्री कृष्णा और राधे की झांकी प्रस्तुत की गई जो भक्तो द्वारा खूब सराहा गया।भक्तो ने भगवान श्री कृष्णा और राधा के झांकी पर फूलों के पंखुड़ियों की वर्षा कर आरती उतारी।इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ रही।