रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर गुरुवार की भोर में हुए हादसे के बाद लंबा जाम लग गया, जाम की वजह से हजारों श्रमिकों की ड्यूटी छूट गई, जाम लगा होने की वजह से वह अपने काम पर नहीं जा सके और बीच रास्ते से उन्हें वापस होना पड़ा।बुधवार की देर शाम एक हाईवा कोयला लेकर रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी।इस दौरान रनटोला गांव के समीप आर वाई सिंह पुलिया के पहले ही वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।दुर्घटना स्थल के बगल में ही गुरुवार की भोर में लगभग 5 बजे एक दूसरा ट्रेलर सरिया लेकर बोकारो से सिंगरौली जा रहा था।ट्रक चालक अटल यादव निवासी आजमगढ़ ने बताया कि उसका ब्रेक फेल होने की वजह से इस स्थान पर वह बैक होकर उसका वाहन आड़े-तिरछे हो गया।दुर्घटना स्थल पर कम जगह होने के कारण छोटे वाहन धीरे-धीरे आगे निकल रहे थे, किंतु बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे थे, वही पर सुबह लगभग 7:30 बजे एक और छोटी ट्रक का ब्रेक वहीं पर फेल हो गया जिससे वह पहले से पलटी हुई।ट्रक में भिड़ गया जिससे पैदल जाने की भी जगह नहीं बची।तमाम लोग नीचे नाले में से होते हुए पहाड़ी पर चढ़कर बाइक से आगे की ओर निकले, सैकड़ों लोग पैदल ही आगे की ओर गए परंतु हजारों श्रमिकों की ड्यूटी छूट गई।इस दौरान पहुंचे रेणुकूट पुलिस चौकी के सिपाहियों ने क्रेन की सहायता से पहले फंसी हुई छोटी ट्रक को निकाला जिससे छोटे वाहनों और मिनी बसों के आने-जाने का रास्ता खुल गया।इस दौरान पुलिस अन्य दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी हटाने के प्रयास में लगी रही।