गौहर/दिल्ली:- हमारे देश में फोन अब किसी के लिए भी एक लग्जरी जैसा नहीं रहा, बल्कि यह अब एक जरूरत बन चुका है. ऐसे में हर कोई कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहता है. यही कारण है कि मार्केट में हर हफ्ते नया मॉडल लॉन्च हो रहा है. दिल्ली का एक बाजार ऐसा है, जहां आईफोन से लेकर सैमसंग फोन और अन्य कई तरह के फोन सस्ते दामों पर मिलते हैं. दरअसल यह एशिया की सेकंड हैंड फोन की सबसे बड़ी मार्केट है. इसे लोग गफ्फार मार्केट के नाम से जानते हैं, जो दिल्ली के करोलबाग में स्थित है.
विपिन नाम के एक दुकानदार ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर कभी-कभी प्रतिदिन सेकंड हैंड फोन 1 लाख से भी ज्यादा की तादाद में बिक जाते हैं. उनका यह भी कहना है कि यहां पर सिर्फ सेकंड हैंड फोन ही नहीं बिकते, बल्कि यहां पर आपको आपके किसी भी फोन के बदले दूसरा फोन भी एक्सचेंज करके दिया जाता है.
सैमसंग के बदले आईफोन 15 प्रो मैक्स
सनी नाम के दुकानदार यहां करीबन 18 साल से अपनी दुकान चला रहे हैं. उन्होंने Local 18 को बताया कि अगर आप हमें यहां 2 सैमसंग के फिलिप 5 मॉडल के सेकंड हैंड फोन देते हैं, तो आप यहां से एक्सचेंज में आराम से सेकंड हैंड आईफोन 15 प्रो मैक्स लेकर जा सकते हैं. लेकिन आपको हमें 5 से 10 हजार रुपए और देने पड़ेंगे. उनका कहना था कि ऐसा आप किसी भी फोन के एक्सचेंज में कर सकते हैं. बस केवल हमें फोन की वारंटी और कंडीशन देखनी पड़ेगी, जिसके अनुसार एक्सचेंज या फिर आपको हम उस फोन के कितने पैसे दें, यह वारंटी और कंडीशन के हिसाब से देखा जाएगा.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो आईफोन 15 प्रो मैक्स आप यहां से लेंगे, वह आपको वारंटी में मिलेगा और उसकी सब एसेसरीज भी आपको उपलब्ध करवाई जाएगी. उसके साथ-साथ वह केवल एक से डेढ़ महीने ही पुराना होगा. उनका यह भी कहना है कि आप कोई भी सेकंड हैंड फोन यहां से खरीद सकते हैं और यहां पर बेच भी सकते हैं.
सेकंड हैंड फोन की कीमत
सनी के अनुसार यहां पर इस वक्त सेकंड हैंड आईफोन 6 और 7, 4 हजार रुपए के रेट से मिलना शुरू हो जाता है. आईफोन 15 के बारे में इनका कहना था कि इस वक्त मार्केट में आईफोन 15, 65 हजार रुपए का है. मगर हम यहां पर एक महीने पुराना आईफोन 15 और वह भी वारेंटी में 55 हजार तक का दे देंगे. वहीं आईफोन 15 प्रो, जो करीबन एक से डेढ़ महीने पुराना है, वह सेकंड हैंड यहां पर 95 हजार रुपए का आराम से मिल जाएगा और इस वक्त उसकी मार्केट कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए के आसपास की है. साथ ही साथ आपको इसका बिल भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- मां ने कंगन बेच कराया IIT, फिर 84 लाख का पैकेज छोड़ बेटे ने शुरू की ये कंपनी, अब 170 करोड़ का टर्नओवर
ऐसे पहुंचे इस मार्केट में
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन से करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. स्टेशन से बाहर निकलते ही रिक्शा लेकर आप गफ्फार मार्केट पहुंच सकते हैं. आप पैदल भी जा सकते हैं. यह मार्केट केवल रविवार के दिन बंद रहती है. यहां सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं.
.
Tags: Delhi news, Iphone, Local18, South Delhi
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 15:44 IST