कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन -तेलगुडवा मार्ग पर रोगही मोड हर्रा मे बागेसोती से ओबरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें बैठे दर्जन भर यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गये।सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार हेतु कोन सीएचसी भेजा गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात छः लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार बागेसोती से कोन होते हुए ओबरा तहसील मुख्यालय तक प्रतिदिन उक्त प्राइवेट बस जाती है जिसमें ज्यादातर लोग अपनी फरियाद लेकर तहसील जाते थे कि मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया, हांलाकि कुछ देर बाद ही माहौल शांत हो गया।घायलों में शम्भु नाथ सलैयाडीह, विजय, सीता देवी, बागेसोती, बलिराम हर्रा, सुदर्शन गौरासिंहा, शिवम, अमित, आनन्द कुमार, आकृति, अंजू जायसवाल छुहियामाटी, आगोश चेरो हर्रा, पानपति शर्मा शामिल है।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।ग्रामीणों कि माने तो गढ्ढायुक्त सड़क के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी।प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यात्री बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये जिन्हें बेहतर इलाज हेतु एम्बुलेंस से कोन अस्पताल भेजा गया।वहां से छः लोगों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बस को जेसीबी से हटा दिया गया है, आवागमन की कोई समस्या नहीं है।