बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय पुनर्वास प्रथम स्थित दुधहिया माता मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन विधि विधान पूर्वक हुआ।सर्वप्रथम मंगलवार सुबह बेड़िया हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी।कलश शोभा यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु भक्त महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कलश यात्रा बेड़िया हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार मोटर गैराज एनटीपीसी आवासीय परिसर होते हुए गोविंद बल्लभ पंत सागर के इंटक बेल पहुँची जहाँ से पूजन अर्चन के बाद कलश में जल उठा कर मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद कलश स्थापित किया गया।इस दौरान ग्रामीणों में धार्मिक अनुष्ठान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।रास्ते मे ग्रामीण महिलाएं, बच्चें, पुरुष कलश यात्रा पर पुष्पों की वर्षा कर रहे थे तो महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।वृंदावन से पधारे श्रीराम कथा के आचार्य व्यास पंडित रामचंद्र जी महाराज व बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदनगोपाल दास मुख्य यजमान सुशील कुमार सोनी सपत्नी सहित वीरेन्द्र मित्तल व अन्य संत महात्मा भक्त यजमान कलश यात्रा में साथ चल रहे थे।मंगलवार की सुबह समूचे इलाके में यात्रा के दौरान जयश्रीराम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।इस दौरान संदीप गुप्ता, इन्द्रेश सिंह, यसवंत सिंह, राजेश सिंह, सुनील तिवारी, संतोष, मनीष यादव के अलावा हजारो की संख्या में भक्तगण तथा तीर्थ स्थलों से पधारे संत महात्मा विभिन्न गांवों के ग्रामीण शामिल थे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षक अपराध अजय विक्रम सिंह यादव मय हमराह पुलिस जवानों संग कलश यात्रा में मौजूद रहे।