ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 8 लाल बहादुर शास्त्री नगर में नगर के इतिहास में पहली बार एक सुंदर रोड साइड गार्डन बन रहा है।यह गार्डन नगर के सुंदरीकरण अभियान का हिस्सा है, जो नगर पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है।मंगलवार को अधिशासी अधिकारी मधुसूधन जायसवाल ने निर्माण कार्य का निरिक्षण किया।इस दौरान वार्ड के सभासद राहुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।रंगीन इंटरलॉकिंग ईटा के साथ साथ रोड के किनारे गार्डन का भी निर्माण कराया जाएगा जिसमे विभिन्न प्रकार के फूलों और पौधों को लगाया जाएगा।सभासद राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि मैं हमेशा से अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं।जनता ने मुझपर पुनः विश्वास दिखाकर जिताया है।पिछले पांच वर्षों में मैंने वार्ड के विकास के लिए अनेको कार्य किये है और इस बार भी मैं वार्ड को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास कर रहा हूं।मैं चाहता हूं कि यह रोड साइड गार्डन नगरवासियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र हो, जो नगर के सुंदरीकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।इस नए पहल के लिए अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल एवम अध्यक्ष चांदनी को धन्यवाद देता हूं।वार्ड की जनता ने भी इस पहल का स्वागत किया है।वार्ड निवासी विकास सिंह चीकू ने कहा कि यह गार्डन हमारे वार्ड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।यह न केवल हमारे वार्ड को सुंदर बनाएगा, बल्कि यह नगरवासियों के लिए एक स्वस्थ और सुन्दर वातावरण भी प्रदान करेगा।भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि यह रोड साइड गार्डन नगरवासियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र होगा, और यह नगर के सुंदरीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इस मौके पर शशांक शुक्ला एव वार्ड की जनता मौजूद रही।