ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत की धरती से बरेली मंडल में चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तराई के जिले पीलीभीत से पड़ोसी जिलों के मतदाताओं को भी साधेंगे। पीलीभीत की जनसभा का प्रभाव बरेली मंडल की बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और आंवला लोकसभा सीट पर पड़ना तय है। प्रधानमंत्री मोदी पीलीभीत में हो रही जनसभा के मंच से बरेली मंडल के विकास की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही, केंद्र व यूपी सरकार की नीतियों से मतदाताओं को रूबरू कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी शहर में करीब 50 मिनट रुककर विरोधियों पर सियासी प्रहार करेंगे।
भाजपा ने पीलीभीत सीट से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद पर भरोसा जताया है। पिछले 35 साल से मेनका गांधी और वरुण गांधी पीलीभीत सीट से सांसद रहे हैं। भाजपा ने इस बार पीलीभीत सीट से चेहरा बदला है। पार्टी चुनाव प्रचार और प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पीलीभीत में मंगलवार को भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से तराई के साथ ही बरेली मंडल का सियासी तापमान बढ़ना तय है।
यूपी में पहला चरण नजदीक आने के साथ ही पश्चिमी यूपी में लगातार हो रहीं रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर लगातार हमले कर रहे हैं। पीलीभीत की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी पीलीभीत में रहेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी बरेली मंडल की विरासत का कई बार जिक्र कर चुके हैं। पीलीभीत की जनसभा में प्रधानमंत्री के एजेंडे में किसान, गरीब, महिला, व्यापारी और युवा रहेंगे। बरेली मंडल के जातीय समीकरण को भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए सांधेंगे। बता दें कि बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा ने दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को उतारा है।
50 मिनट बाद शहर में रहेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जिले में 26 लोकसभा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से फ्लीट के माध्यम से जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह लगभग 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शहर में पहली जनसभा होगी। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की। जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा उससे जुड़ते हुए सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।