दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
दुद्धी। सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी चुनाव सोमवार को काफी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ।11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।शुरूआत में मतदान की गति धीमी रही तो वही दोपहर बाद तेजी पकड़ी और चार बजे तक मतदान समाप्त हुआ।इसके उपरान्त मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी रामनरेश, मनोज मिश्रा, जवाहर लाल, अंजनी सिंह के मौजूदगी में शाम 5 बजे मतगणना शुरू हुई।मुख्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सोमवार को हुए मतदान एवं मतगणना में कुल 129 मतदाताओं में से 122 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एक मत अवैध घोषित हुआ।उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें विष्णु कांत तिवारी ने सर्वाधिक 74 मत प्राप्त कर जीत हासिल कर लिया ।वही शिवशंकर प्रसाद को 25 तथा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को 22 मत, वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र जायसवाल को 80 मत तथा अरविंद कुमार को 41 मत।उसी तरह सचिव पद पर राजेंद्र प्रसाद को 81 तथा अनूप श्रीवास्तव को 40 मत प्राप्त हुए।शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।जीत की घोषणा होने के बाद लोगों का माला फूल पहनकर स्वागत किया गया।