बीजपुर (रामबली मिश्रा)
– स्विच यार्ड में फ़्यूज किट लगाते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा
– एक्सीयन, एसडीओ, जेई पर लापरवाही का आरोप, एक करोड़ मुआवजे की मांग
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के स्विच यार्ड में 33 केवीए मेनलाइन का फ्यूज किट लगाते समय रविवार की देर शाम एक बिजली कर्मी की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।बताया जाता है कि दो दिन पहले निरीक्षण करने पहुँचे नधिरा सबस्टेशन पर पिपरी एक्सीयन सुजीत गुप्ता के मौखिक आदेशानुसार उपकेंद्र पर तैनात टीजीटू आपरेटर प्रदीप गुप्ता उम्र 44 पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम बैना थाना बभनी फ़्यूज किट लगा रहा था।इसी दौरान ऊपर से जलकल फीडर नमामि गंगे की गुजरी 33 केवीए मेनलाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।बताया गया कि दुर्घटना के समय जलकल फीडर की लाइन का पिपरी से सम्बंधित अधिकारी ने शटडाउन नही लिया था और ऐसे ही लापरवाही पूर्वक कार्य कराया जा रहा था।उधर मृतक कर्मी के पिता का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के बाद जानकारी होने पर भी एसडीओ राहुल सुंदरम मौके पर नही आए।गौरतलब हो कि इसके कुछ वर्ष पूर्व बभनी निवासी लाइनमैन जितेंद्र कुमार की करंट से मौत हुई थी।इसके बाद पिछले वर्ष जून में पिंडारी निवासी अनिल कुमार लाइनमैन की मौत करंट लगने से हुई।अभी सप्ताह भर पहले सिंदूर निवासी संदीप गुप्ता संविदा लाइनमैन हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर जीवन और मौत से खाट पर जूझ रहा है कि रविवार को नधिरा उपकेंद्र पर ड्यूटी के दौरान प्रदीप गुप्ता की मौत ने बिजली कर्मियों के रोंगटे खड़े कर दिए है।लोग अब यही पूछ रहे हैं कि आखिरकार कब तक बिजली कर्मी विभागीय लापरवाही का शिकार होते रहेगें।मृतक प्रदीप गुप्ता के पिता शिवप्रसाद की तहरीर पर बभनी पुलिस ने एक्सीयन पिपरी सुजीत गुप्ता, एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम, जेई नधिरा लोकनाथ सपकोटा के विरुद्ध धारा 304 ए, 287 के अंतर्गत केश दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।मृतक के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में प्रदीप की पत्नी और बच्चों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए मामले की टेक्निकल टीम से जांच और सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत एक्सीयन सुजीत गुप्ता से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया जिसके कारण विभागीय पक्ष नही लिया जा सका।