बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– देर रात बभनी पुलिस के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
बभनी। बीते रविवार की सांय सब स्टेशन पर कार्य करते समय विभाग की लापरवाही से एसएसओ की झुलस कर मौत हो गई।परिजनों ने आनन फानन में म्योरपुर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजने का आरोप लगाया है।परिजनों की मानें तो घटना के बाद विभाग के लोग घायल अवस्था में प्रदीप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।जब तक पत्नी और अन्य लोग अस्पताल पहुंचते म्योरपुर पुलिस ने शव बगैर पंचनामा के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसको लेकर म्योरपुर में परिजनों ने हंगामा किया और म्योरपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।बाद मे परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्यवाही की मांग की।रात्वकरीब दस बजे परिजन बभनी थाने पहुंचे और शव की मांग करने लगे।बभनी प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय के समझाने और कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।