ऐप पर पढ़ें
प्रथम चरण के लिए बिजनौर और नगीना लोकसभ क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। सोमवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वेस्ट यूपी की अपनी पहली सभा बिजनौर के धामपुर में संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष नगीना से भाजपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी समर्थन में सभा में यहां आ रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चांदपुर और नगीना में अलग-अलग जनसभाएं करके गए।
बिजनौर जिले की दोनों सीट बिजनौर-नगीना पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके चलते सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नगीना से भाजपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी ओमकुमार के समर्थन में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे धामपुर के प्रियंका माडर्न पब्लिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। अभी सपा की ओर से कोई बड़ा नेता जिले में नहीं आया, लेकिन अन्य सभी पार्टियों के दिग्गज प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर रहे हैं।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार जिले में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को चांदपुर में गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना सीट पर प्रत्याशी ओम कुमार के लिए वोट की अपील की। वहीं बसपा सुप्रीमों के भतीजे आकाश आनंद ने नगीना में प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह को जिताने का आह्वान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 28 मार्च को बिजनौर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया था।
लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वांचल में इस बार नजर नहीं आ रही दबंग राजनीति, ये है कारण
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 27 मार्च को चंदन चौहान का नामांकन कराकर प्रदर्शनी मैदान में जनसभा की थी। उनके साथ मंत्री दिनेश खटीक और भाजपा-रालोद गठबंधन के बाद मंत्री बने अनिल सिंह भी थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिजनौर, नहटौर और नजीबाबाद में बूथ सम्मेलन और जनसभा की थी। रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चांदपुर में जनसभा कर चुके हैं।