नई दिल्ली. Samsung ने Galaxy A15 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. अब इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. ये फोन दो वेरिएंट्स में आता है. फोन के दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है. ये 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन MediaTek प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Samsung ने Galaxy A15 को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. इनकी कीमतें क्रमश: 19,499 रुपये और 22,499 रुपये रखी गई थी. अब 1,500 रुपये की कटौती के बाद 128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 3,000 रुपये की कटौती के बाद 19,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Xiaomi की सेल में जबरदस्त डील, ये धांसू फोन मिल रहा है महज 10,999 रुपये में, ऑफर 12 तक
Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है. मेमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 800 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है. Galaxy A15 5G की बैटरी 5000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
.
Tags: Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 06:44 IST