नई दिल्ली. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को कराने की योजना बनाई है और इसके लिए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. डब्ल्यूएफआई की विशेष आम बैठक (AGM) में चुनाव कराए जाएंगे. आईओए ने न्यायमूर्ति मित्तल कुमार को लिखे पत्र में कहा कि आईओए को डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी परिषद के चुनाव कराने के लिए कदम उठाने होंगे और डब्ल्यूएफआई के चुनावों के लिए हमें आपको निर्वाचन अधिकारी नियक्त करने की खुशी है. आप चुनाव कराने में अपनी मदद करने के लिए एक सहायक निर्वाचन अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति पर विचार कर सकते हैं.
पत्र के अनुसार, चुनाव डब्ल्यूएफआई की विशेष आम बैठक में कराए जाने हैं, जो 4 जुलाई को बुलाई गई है और इसी के अनुसार चुनाव का कार्यक्रम तैयार करना होगा. इसमें कहा गया कि हम आपकी ओर से पद की स्वीकृति की पुष्टि और 4 जुलाई को डब्ल्यूएफआई के चुनावों को लेकर उत्सुक हैं. सूत्रों ने हालांकि कहा कि न्यायमूर्ति मित्तल कुमार स्वयं एसजीएम और चुनावों की तारीख पर फैसला कर सकते हैं और यह उन पर निर्भर करता है कि वह 4 जुलाई को चुनाव कराएं या इसके कुछ दिन बाद.
आईओए ने खेल मंत्रालय के निर्देश पर महासंघ के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए 27 अप्रैल को 3 सदस्यीय तदर्थ समिति गठित की थी और 2 सदस्यों के नाम की घोषणा की थी. मालूम हो कि अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पहलवान विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एक महीने से अधिक तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 जून तक का समय दिया है. अगर तब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है, फिर से खिलाड़ी दिल्ली आ सकते हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Wrestling, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 18:05 IST