नई दिल्ली. फ्रेंच ओपन 2023 से पहले कार्लोस अल्कारेज मेंस वर्ग में नंबर वन पर थे. लेकिन फाइनल मुकाबले में कैस्पर रूड की हार के बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए नंबर 1 स्थान पर कब्जा जमाया. इसी के साथ अल्कारेज को नंबर वन की रैंकिंग गंवानी पड़ी. इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच मेंस सिंगल में सबसे अधिक खिताब जीतने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं. जहां नोवाक एक तरफ नंबर वन पर हैं. वही दूसरी ओर महान खिलाड़ी राफेल नडाल को भारी नुकसान हुआ है.
राफेल नडाल पिछले कुछ महीनों से सभी टूर्नामेंट से बाहर चल रहे हैं. वह चोट से जूझ रहे हैं. नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन में चोट लगी थी और वह करीब 6 महीने से बाहर हैं. लगातार नहीं खेलने से उनको भारी नुक्सान हो रहा है. नडाल की रैंकिंग 15वें स्थान से 136वें स्थान पर आ गई है. बता दें कि उनकी सर्जरी हुई है, लेकिन अभी उन्हें वापसी में करीब 5 से 6 महीनों से ज्यादा का भी वक्त लग सकता है.
स्टीव स्मिथ या बाबर आजम नहीं! मिस्बाह उल हक ने इस भारतीय को बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर
हालिया रैंकिंग की बात करे तो सबसे पहले स्थान पर नोवाक जोकोविच हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाले अल्कारेज़ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पहले दौर से ही बाहर होने वाले डेनियल मेदवेदेव तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फाइनल में नोवाक से हारने वाले रोलैंड गैरो के कैस्पर रूड चौथे स्थान पर हैं.
.
Tags: Novak Djokovic, Rafael Nadal, Tennis
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 14:23 IST