श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए सीट का ऐलान कर दिया है। पीडीपी ने बताया कि महबूबा मुफ्ती दक्षिणी कश्मीर की अनंतनाग सीट से उम्मीदवार होंगी। पीडीपी ने बारामूला से फैयाज मीर और वहीद उर रहमान पारा को सेंट्रल कश्मीर से मैदान में उतारा है।
जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
3 मार्च को I.N.D.I.A अलायंस को झटका देते हुए महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी PDP जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। मुफ्ती ने कहा था कि PDP कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, जल्द ही जम्मू में दो संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। महबूबा ने ये ऐलान नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।