विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत अति दुरूह जंगल पहाड़ों से घिरा ग्राम पंचायत बोधाडीह, करहिया, औराडंडी से सटकर बहने वाली कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन कर रही एक टिपर को बीते 27 मार्च को पकड़कर वन कर्मियों के द्वारा लाया जा रहा था जिसे खनन कर्ता द्वारा धक्का मुक्की करके गाड़ी वन कर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर ले जाने की तकरीर पर स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 147, 186, 353, 504, 506 वन संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जंगल व पहाडों से होकर बहने वाली कनहर नदी से अवैध बालू का खनन परिवहन किए जाने के मामले में वन विभाग की ओर से वन कर्मी देवचंद यादव पुत्र मुनेश्वर यादव के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वन विभाग की टीम के साथ अवैध बालू खनन करने वाले लोगों के द्वारा धक्का मुक्की के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई व कब्जे में लिए गए बालू लदे टिपर को भी जबरिया छुड़ाकर ले जाया गया।प्रार्थना पत्र पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने छानबीन करने के पश्चात कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी आकाश जायसवाल पुत्र ओमकार जयसवाल, ओमकार जयसवाल पुत्र बालेश्वर जायसवाल व औराडंडी ग्राम पंचायत निवासी संतलाल गौड़ पुत्र जयकरन गोंड के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।