लंदन. इस साल विंबलडन की कुल ईनामी राशि में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और एकल वर्ग में हर विजेता को करीब 23 लाख पाउंड (24 करोड़ 65 लाख रुपए ) दिए जाएंगे. विंबलडन की कुल ईनामी राशि की बात करें तो वह चार करोड़ 47 लाख पाउंड होगी. भारतीय रुपयों में देखें तो करीब 465 करोड़ रुपए. ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. बता दें कि यह 2019 की तुलना में 17.1 प्रतिशत ज्यादा है.
सिंगल्स विनर के लिए प्राइज मनी 2019 के समान हो गई है. साल 2021 में यह गिरकर 17 लाख पाउंड (17 करोड़ 66 लाख रुपए) हो गई थी. वहीं 2020 में टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था और ईनाम 20 लाख डॉलर (16 करोड़ 44 लाख रुपए) ही था. बता दें कि पहले दौर में हारने वाले प्लेयर को 69500 डॉलर (करीब 57 लाख रुपए) मिलेंगे जो पिछले साल से 10 प्रतिशत अधिक है.
आईपीएल से 10 गुणा ज्यादा प्राइज मनी
जहां एक तरफ भारत की मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग की टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ है. वहीं विंबलडन की प्राइज मनी 465 करोड़ रुपए है. यानी करीब 10 गुणा ज्यादा. आईपीएल में विनर टीम को 20 करोड़ दिए जाते है. वहीं विंबलडन में चैंपियन खिलाड़ी को साढ़े 24 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
बता दें कि विंबलडन 2023 की शुरुआत 3 जुलाई दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी और यह 16 जुलाई तक चलेगा. यह इंग्लैंड के द ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोक्यूट क्लब में खेला जाएगा. इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है.
.
Tags: Tennis, Tennis Tournament, Wimbledon
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 11:01 IST